US Election Results 2024 : अमेरिका में फिर एक बार ट्रंप सरकार, जीत के बाद बोले- यह जीत अमेरिका के लिए स्वर्ण युग

वाशिंगटन । डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी जीत को अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ बताया। रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा, “यह अमेरिकी लोगों के लिए एक शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर देगी।”

ट्रंप ने यह भाषण चुनाव नतीजों के आधिकारिक ऐलान से पहले दिया। चुनाव के तमाम सर्वेक्षणों में हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की मुकाबले की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन मतगणना शुरू होने के बाद ट्रंप को शायद ही कोई परेशानी का समाना करना पड़ा। उन्होंने शुरुआत से ही हैरिस पर बढ़त बना ली, जो लगातार कायम रही।

 ट्रंप ने अपने संबोधन में पत्नी मेलानिया को धन्यवाद देते हुए उन्हें फर्स्ट लेडी कहकर पुकारा। उन्होंने कहा, “मेलानिया ने बहुत अच्छा काम किय। वह लोगों की मदद करने के लिए बहुत मेहनत करती हैं।” उन्होंने अपने ‘अद्भुत बच्चों’ को भी धन्यवाद दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क को रिपब्लिकन पार्टी का “नया सितारा” बताया।

बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक मस्क ने इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति का खुलकर समर्थन किया था। ट्रंप ने उन्हें एक “अद्भुत” व्यक्ति बताया।

डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका राष्ट्रपति चुने जाने के बाद जनता को संबोधित किया है। उन्होंने विजयी भाषण देते हुए पेन्सिलवेनिया में खुद पर हुए जानलेवा का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि भगवान ने मुझे किसी खास मकसद से बचाया है। उन्होंने कहा, ‘कई लोग मुझसे कहते हैं कि भगवान ने किसी मकसद से मेरी जिंदगी को बचाया है।’

इसके आगे उन्होंने कहा कि वह कारण है अपने देश को बचाना और फिर से अमेरिका की महानता को स्थापित करना। उन्होंने कहा कि अब इस मिशन में हम सभी को मिलकर जुटना होगा। हम अपने सभी वादों को पूरा करने वाले हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.