वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी) को वाशिंगटन डीसी में कैपिटल रोटुंडा में एक उद्घाटन समारोह में संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इस समारोह में कई देशों के राष्ट्र अध्यक्ष शामिल रहे। साथ ही कई बड़े बिजनेसमैन, खेल और फिल्मी जगह की मशहूर हस्तियां इस समारोह का हिस्सा रहीं।
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए वाशिंगटन, डीसी में अब तक की सबसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। शहर में कानून प्रवर्तन और सेना के मिलाकर 25,000 से ज्यादा कर्मी तैनात किए गए हैं और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 30 मील से ज्यादा एंटी-स्केल बाड़ लगाई गई है।
ट्रंप के शपथ लेने के बाद कुछ देर तक कैपिटल बिल्डिंग के रोटुंडा में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। इससे पहले उन्होंने 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। उनके समर्थकों ने नारे भी लगाए। जेडी वेंस ने स्थानीय समयानुसार सुबह 11:40 बजे से कुछ समय पहले कैपिटल रोटुंडा में प्रवेश किया था और 12.01 पर शपथ ली।
अपने उद्घाटन भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब से अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू होता है। इस दिन से, हमारा देश फलेगा-फूलेगा और सम्मानित होगा। मैं बहुत सरलता से अमेरिका को पहले स्थान पर रखूंगा।