ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मिली अस्पताल से छुट्टी, कोरोना वायरस हारा जीते जॉनसन

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना के खिलाफ ‘व्यक्तिगत लड़ाई’ जीत ली है। एक सप्ताह तक अस्पताल में चले इलाज के बाद उन्होंने कोरोना को हरा दिया है। उन्हें तीन दिन तक आईसीयू में भी रखना पड़ा था। रविवार को जॉनसन को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि अभी वह तुरंत ऑफिस नहीं जॉइन कर पाएंगे।

PM की रिकवरी की खबर देते हुए एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पीएम बोरिस जॉनसन को डिस्चार्ज कर दिया गया है। मेडिकल टीम की सलाह के मुताबिक वह तुरंत काम पर नहीं लौटेंगे। उन्होंने सेंट थॉमस अस्पताल के सभी लोगों को शुक्रिया कहा है जिन्होंने उनका बहुत अधिक ध्यान रखा।’

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह कई दिनों तक घर पर ही क्वारंटाइन में रहे। जॉनसन को पिछले रविवार को अस्पताल ले जाया गया था। अगले दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद आईसीयू में ले जाया गया। गुरुवार तक वह आईसीयू में रहे और इसके बाद उन्हें सामान्य वार्ड में ले जाया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.