वाशिंगटन। चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस को आज डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इस वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। कोरोना वायरस के अलग-अलग वैरिएंट विश्वभर के देशों की मुश्किलों को कम नहीं होने दे रहा है। हालांकि ज्यादातर देशों में कोरोना वैक्सीनेशन का काम युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक वायरस को लेकर चेतावनी दी है। साथ ही यह भी बताया कि कोरोना वायरस का संकट आखिरी खतरा नहीं है।
दरअसल, WHO ने सभी 194 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की ईयरली मीटिंग की थी, जिसमें बैठक के दौरान WHO के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने पूरी दुनिया को इस चेतावनी के बारे में बताया। WHO चीफ के मुताबिक कोरोना का खतरा आखिरी नहीं है। दुनिया अभी इससे भी ज्यादा खतरनाक हालातों से गुजर सकती है। मीटिंग में उन्होंने बताया कि विश्व में अभी बहुत खतरनाक हालत बनेंगे।
WHO के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने अमेरिका जैसे बड़े देशों को वार्निंग देते हुए चेताया कि युद्धस्तर पर कोरोना टीकाकरण करने के बाद भी खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। साथ ही इस बात को भी दोहराया कि जब तक कोरोना और उसके नए-नए वैरिएंट तेजी से फैल रहे हैं, तब तक ढिलाई बरतने जैसी कोई गलती नहीं करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी एक और वायरस आ सकता है जो वर्तमान में कोरोना से और ज्यादा इंफेक्टेड और बेहद घातक हो सकता है।
गौरतलब है कि WHO महानिदेशक का टेंशन बढ़ाने वाली चेतावनी ऐसे वक्त में सामने आई है, जब पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बढ़कर 16.79 करोड़ तक पहुंच गए हैं। इस महामारी से अब तक करीब 34.86 लाख लोगों की जान जा चुकी हैं। वहीं 14.92 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात देकर घर लौटे है। फिलहाल पूरी दुनिया में 1.51 करोड़ लोगों का उपचार जारी है। इनमें 1.51 करोड़ लोगों में कोरोना के माइल्ड सिम्टम्स हैं और 97,611 लोगों की हालत गंभीर है। वहीं कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर है।
इधर, अगर भारत की बात करें तो कोरोना की दूसरी लहर थोड़ी कम होती जा रही है, लेकिन मौत के आंकड़ों में कोई फर्क देखने को नहीं मिला रहा है। मंगलवार (25 मई) को जारी आंकड़ों के हिसाब से भारत में कोरोना के 1,96,427 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 3,511 लोगों की इस घातक बीमारी से जान भी गई है। 3,26,850 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। देश में अब तक कोरोना के कुल 2,69,48,874 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 25,86,782 एक्टिव मामले हैं। 2,40,54,861 लोग कोरोना से रिकवर होकर लौटें हैं, जबकि 3,07,231 लोगों की जान जा चुकी हैं।