मैक्डोनाल्ड्स के कर्मचारी ने अजीबोगरीब तरीके से छोड़ी नौकरी, इंटरनेट पर खूब हुई चर्चा

न्यूयॉर्क। अक्सर आप लोगों ने मैक्डोनाल्ड्स का नाम बर्गर, फ्रेंच फ्राइज इत्यादि वजहों से सुर्खियों में छाते हुए देखा है लेकिन इस बार कुछ ऐसा हैरान कर देने वाला वाक्या घटित हुआ है, जिसकी वजह से इंटरनेट पर इसकी चर्चा हो रही है।

उल्लेखनी कि फास्ट फूड ज्वाइंट्स और फ्रेंचाइजी के किचन स्टाफ को बहुत ज्यादा दबाव में काम करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें न केवल ग्राहकों को संभालना होता है बल्कि रेस्तरां के मामलों को भी देखना पड़ता है। ऐसे में यदि कोई आउटलेट भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित हो तो काम और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैक्डोनाल्ड्स के एक कर्मचारी ने काम के घंटों और काम की स्थिति से तंग आकर कुछ ऐसा कर दिया कि इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, मैक्डोनाल्ड्स के एक कर्मचारी ने काम से तंग आकर अपनी नौकरी छोड़ दी। अब आप सोच रहे होंगे कि हर दिन कोई न कोई व्यक्ति अपना नौकरी से इस्तीफा दे देता है ऐसे में भला मैक्डोनाल्ड्स के एक कर्मचारी द्वारा इस्तीफा दिए जाने की खबर को इतनी तवज्जों क्यों दी जा रही है। तो हम आपको बता दें कि नौकरी छोड़ने पर नहीं बल्कि नौकरी छोड़ने के तरीके पर चर्चा हो रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के लुइसविले स्थित मैक्डोनाल्ड्स के कर्मचारी ने आउटलेट के बाहर एक चेयर पर एक प्रिंटआउट चस्पा दिया। A4 साइट के इस प्रिंटआउट पर कर्मचारी ने लिखा कि, ‘आउटलेट बंद है क्योंकि मैने जॉब छोड़ दी। मैं इस काम से नफरत करता हूं।’

मैक्डोनाल्ड्स के कर्मचारी का यह छोटा का इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गौरतलब है कि यह मामला जून महीने के शुरुआती दिनों का है। जिसके बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दर्ज कराई। एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि कल सुबह मेरे ऑफिस के सामने वाले दरवाजे पर यह लगा देना।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.