पकिस्तान न्यूज़ : इमरान खान के घर में 30-40 आतंकी छिपे होने का दावा!, लाहौर पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा

न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। अब पाकिस्तान की पंजाब सरकार का दावा है कि इमरान खान के लाहौर स्थित घर में आतंकी छिपे हैं। सरकार को शक है कि कम से कम 30 से 40 आतंकवादियों ने इमरान खान के घर में शरण ले रखी है, जिसके बाद उनके घर को पुलिस ने घेर लिया है।

पंजाब सरकार को शक है कि पूर्व पीएम इमरान खान के लाहौर के जमान पार्क स्थित घर में 30-40 आतंकी छिपे हैं। इतना ही नहीं इतना ही नहीं सरकार ने आतंकवादियों को पुलिस को सौंपने के लिए 24 घंटे की वक्त भी दिया है। कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर के मुताबिक खुफिया रिपोर्ट से पता चला है कि इमरान खान के आवास पर आतंकी मौजूद हैं।

लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पीटीआई को इन आतंकियों को पुलिस के हवाले कर देना चाहिए वरना कानून अपना काम करेगा। इसी के साथ उन्होंने खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सरकार को इन आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पता था। मंत्री आमिर मीर ने दावा करते हुए कहा कि आतंकी बहुत ही खतरनाक है। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने​​जियो-फेंसिंग के जरिए लौहार के जमान पार्क में आतंकियों की लोकेशन होने की पुष्टि की है।

मंत्री आमिर मीर ने दावा करते हुए कहा कि आतंकी बहुत ही खतरनाक है। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने​​जियो-फेंसिंग के जरिए लौहार के जमान पार्क में आतंकियों की लोकेशन होने की पुष्टि की है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान में 9 मई को भड़कीं इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में हमलावरों और उनके मददगारों सहित और उन नेताओं पर एक्शन लेने का आदेश दिया है, जिनके कहने पर देश के अलग-अलग इलाकों में हिंसा और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.