जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपने पुराने रुख में बदलाव करते हुए गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 (कोरोना वायरस) वैक्सीन लेने पर कोई खतरा नहीं होने की बात कही है। इससे पहले संगठन ने गर्भवतियों को फिलहाल वैक्सीन नहीं लगाए जाने के निर्देश सभी देशों को दिए थे।
WHO ने शुक्रवार को कहा, गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को गंभीर स्तर के कोविड-19 का खतरा सबसे अधिक होता है, लेकिन गर्भावस्था में वैक्सीन से सुरक्षा का आकलन करने के लिए बहुत कम आंकड़े उपलब्ध हैं।
सर्वोच्च स्वास्थ्य संस्था ने कहा, फिर भी हमारे पास ऐसी वैक्सीन के बारे में जो जानकारी उपलब्ध है, उसके आधार पर यह मानने का कोई प्रमुख कारण नहीं है कि ऐसा कोई विशेष खतरा होगा, जो गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगवाने से होने वाले लाभों से आगे निकल जाएगा।
WHO ने कहा, इसके चलते जिन गर्भवती महिलाओं (स्वास्थ्यकर्मी या पुलिसकर्मी) में सार्स-कोव-2 वायरस के संपर्क में आने का खतरा सबसे ज्यादा है या ऐसी समस्या है, जो गंभीर बीमारी के खतरे को बढ़ाती है, उन्हें उनके डॉक्टर की सलाह से कोरोना वैक्सीन लगवाई जा सकती है।