पेरिस। कोविड महामारी की पहली लहर रोकने में कुछ हद तक सफल रहे यूरोपीय देशों में आंशिक या पूर्ण तालाबंदी के बावजूद कोरोना संक्रमण एक बार फिर बेकाबू होता दिख रहा है। फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड मामले 60 हजार के पार हो गए, 486 नए मामले सामने आए। वहीं, जर्मनी से संक्रमण रोकने के लिए एक महीने की आंशिक तालाबंदी लागू कर दी है।
फ्रांस में एक दिन में 60,486 नए मामले सामने आए हैं। यहां के राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 17 लाख को पार कर गई है। एक दिन पहले यहां कोरोना के 58 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए थे। इस महामारी के कारण अब तक 39,916 लोगों की मौत हो चुकी है।
यहां कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया है। लोगों को सिर्फ आवश्यक काम से बाहर जाने की इजाजत है। बार, कैफे, जिम और रेस्तरां बंद कर दिए गए हैं। सरकार का अनुमान है कि एक महीने तक लॉकडाउन लागू करके हर दिन के मामलों को पांच हजार तक सीमित किया जा सकता है।
जर्मनी में सर्वाधिक नए मामले
जर्मनी में जारी 4 सप्ताह की आंशिक तालाबंदी का पहला सप्ताह पूरा होने से पहले ही एक दिन में सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। शनिवार को यहां 19,059 नए मामले आए जो महामारी की शुरुआत से अब तक आए रोजाना मामलों में सर्वाधिक है। हालांकि अर्थव्यवस्था को देखते हुए सरकार ने इस बार जो प्रतिबंध लागू किया है, वह मार्च में लागू किए प्रतिबंध से नरम है। इस बार रेस्टोरेंट, बार, थियेटर, सिनेमा और दूसरे मनोरंजन क्षेत्रों में बंदी है जबकि स्कूल, सलून व गैर-आवश्यक दुकानें भी खुली हुई हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि प्रतिबंधों में सख्ती न होने के कारण ही मामले बढ़ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई मॉडल से उम्मीद
कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में जहां यूरोपीय देश लगातार बढ़ रहे मामलों से परेशान हैं, वहीं आस्ट्रेलिया उदाहरण पेश कर रहा है। यहां के विक्टोरिया में पिछले 8 दिन में एक भी नया मामला नहीं आया है। संक्रमण पर काबू पाने से यहां के प्रशासन से प्रतिबंधों में ढील शुरू कर दी है। अब लोगों को मेलबर्न से बाहर जाने पर कोई रोक नहीं है। अभी तक यहां 25 किलोमीटर की परिधि के बाहर जाने की मनाही थी। इस तरह के प्रतिबंध के मॉडल को यहां ‘रिंग ऑफ स्टील’ नाम दिया गया है। संक्रमण नियंत्रित होने से यहां से न्यूजीलैंड की हवाई सेवा दोबारा शुरू हो रही है।
सिंगापुर में दिसंबर से खुलेंगे रात में चलने वाले प्रतिष्ठान
सिंगापुर में रात में चलने वाले प्रतिष्ठानों की सीमित संख्या को दिसंबर से दो महीने के लिए खोलने की अनुमति दी जाएगी। उद्योग और गृह मामलों के मंत्रालय ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस फैलने के चलते यह प्रतिष्ठान नौ महीने तक बंद थे। उद्योग एवं व्यापार मंत्रालय ने कहा कि पब और बार को दो महीने के लिए खोला जाएगा जिस दौरान संचालकों को सुरक्षा उपायों के साथ व्यवसाय करने की अनुमति दी जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि प्रतिष्ठान के संचालकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ग्राहक खाने पीने को छोड़कर बाकी समय मास्क लगाएं। सिंगापुर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 58,054 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 28 मरीजों की मौत हो चुकी है। विभाग ने कहा कि रात प्रतिष्ठान खुलने के दौरान कोविड-19 से सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन किया जाएगा।