नई दिल्ली। Tv एंकर और दूरदर्शन (डीडी) न्यूज़ की पत्रकार नीलम शर्मा का शनिवार को निधन हो गया। वह दो दशकों से दूरदर्शन से जुड़ी थीं। इस बात की जानकारी दूरदर्शन ने ट्वीट कर दी। DD News ने ट्विटर पर लिखा कि चैनल हमारे प्रिय सहयोगी नीलम शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। डीडी न्यूज के साथ 20 वर्षों से अधिक समय तक एक संस्थापक एंकर थी, उन्होंने कई क्षमताओं में शानदार भूमिका निभाई थी।
#DDNews mourns passing away of our dear Colleague Neelum Sharma. A founding anchor with over 20 years of association with #ddnews, she played a stellar role in many capacities. From 'Badi Charcha' to 'Tejasvini' her path breaking progs won accolades including Nari Shakti Award pic.twitter.com/dYKv3S4aCe
— DD News (@DDNewslive) August 17, 2019
उसकी मौत का कारण कैंसर बताया गया है। उन्होंने दूरदर्शन के साथ अपने कॅरियर की शुरुआत साल 1995 में की थी। उन्होंने ‘तेजस्विनी’ से लेकर ‘बड़ी चर्चा’ जैसे कई लोकप्रिय कार्यक्रम किए। मार्च में ही उन्हें नारी शक्ति सम्मान दिया गया था। इस सम्मान के अलावा भी नीलम शर्मा को पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए कई सम्मानों से नवाजा गया था। प्रसार भारती के CEO शशि शेखर और दूरदर्शन की महानिदेशक सुप्रिया साहू ने भी अपनी सहयोगी के निधन पर गहरा दुख जताया।
दूरदर्शन/डीडी न्यूज़ की सीनियर एंकर नीलम शर्माजी का दुखद निधन। आप बड़ी मेहनत लगन व सादगी से अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करती थीं। टीवी ने एक शालीन चेहरा खो दिया। ईश्वर से उन्हें मोक्ष देने की प्रार्थना। परिजनों को भगवान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ! @DDNewsLive @DDNational
— Sumitra Mahajan 'tai' (@S_MahajanLS) August 17, 2019
Just learned of the sad demise of veteran @DDNewsLive anchor Neelam Sharma who was recently awarded Nari Shakti Award https://t.co/4i1l3ToQpr Prayers and condolences from entire @prasarbharati parivar to her family.
— Shashi Shekhar Vempati शशि शेखर (@shashidigital) August 17, 2019