बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को जयरामनगर स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह टक्कर एक लोकल यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच हुई। जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस दुर्घटना में लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। यात्री ट्रेन कोरबा से बिलासपुर जा रही थी।
घटनास्थल के वीडियो में कोरबा पैसेंजर ट्रेन का पहला डिब्बा टक्कर के कारण मालगाड़ी पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। घटनास्थल के पास कई लोग जमा दिखाई दे रहे हैं, जबकि अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं। इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। अब तक दो लोगों की मौत की खबर है। बचाव और राहत दल मौके पर पहुँच गए हैं और घायलों की मदद और नुकसान का आकलन करने के प्रयास जारी हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, RPF, GRP और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुँच गईं। मलबे में फँसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।एक मासूम बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। कई ट्रेनें रद्द और रूट बदलें।
