जांजगीर में नये कलेक्टर पाठक ने किया कार्यभार ग्रहण
जांजगीर-चांपा। प्रदेश के जांजगीर-चांपा जिले के नये कलेक्टर जेपी पाठक ने सोमवार प्रात: 10.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने नये कलेक्टर श्री पाठक से मुलाकात कर गुलगस्ता भेंट किया। तत्पश्चात नये कलेक्टर श्री पाठक ने अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके कामकाजों की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारियों को राज्य शासन की मंशा के अनुरूप आम लोगों की भलाई के लिए तत्परता पूर्वक कार्य करना होगा। आम लोगों की भलाई के कार्य करने से जिले को एक नई पहचान मिलती है। उन्होंने जिले को विकास के पथ पर आगे रहने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को निष्ठा और लगन से कार्य करने की बात कही। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत वसंत ने जिले में संचालित विकास योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर लीना कोसम, जांजगीर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केएस पैकरा, पामगढ़ अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर सिंह राज, सक्ती अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व युगल किशोर उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता वाईके गोपाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।