पड़ोसी ही निकला वृद्धा का जेवर चोर,गिरफ्तार
भिलाईनगर। वृद्धा का जेवर चोरी करने वाला आरोपी पड़ोसी ही निकला। पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे जेवर बरामद कर लिया है। चोरी होने से सदमें में आई वृद्धा को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। पुलिस के अनुसार कसारडीह निवासी लैन कुंवर नामकर महिला घर पर अकेली थी। वह वन विभाग में चौकीदारी का काम करती है। 20 मई की शाम जब घर लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था। उसके जेवर मंगलसूत्र आदि गायब थे। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने पतासाजी शुरू की। संदेही कसारडीह निवासी शिव कुमार निषाद से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए जेवरात अपने ससुराल सुपेला में छुपाना बताया। गिरफ्तार कर उसे सामान की बरामदगी की गई। आरोपी वृद्धा का पड़ोसी है।