आशीष सोनी अधिवक्ता संघ के नए अध्यक्ष बने
रायपुर। शनिवार रात दो बजे जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव परिणाम आए,अन्य दिनों की अपेक्षा नजारा कुछ अलग ही था वकील पूरी तरह चुनावी समर में डूबे हुए थे। नए अध्यक्ष आशीष सोनी ने हितेन्द्र तिवारी को मात दी। इसके अलावा सचिव कमलेश पांडेय,सहसचिव राजेश्वर सैनिक,सह सचिव(महिला) कु पूजा मोहिते,कोषाध्यक्ष राकेश पुरी चुने गए। सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव के पद पर नीरज कुमार गुप्ता,पुस्तकालय प्रभारी सूर्यकांत कश्यप के अलावा सात कार्यकारिणी सदस्य क्रमश:जगदीस मूर्ति,सौरभ मिश्रा,युगेश्वर साहू,शेख गुलाम वसीम,राजकिशोर सोनकर,अंकित कुमार मिश्रा व अर्चना त्रिपाठी निर्वाचित हुए। रात में ही रंग गुलाल व मिठाई का दौर चला।