कलेक्टर ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन ने गुरूवार को लोकसभा निर्वाचन 2019 मतगणना कार्य सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर चातरखार में स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होने पार्किंग व्यवस्था, बेरिकेटिंग, जाली लगाने, विद्युत एवं फर्नीचर व्यवस्था हेतु लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिये। शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर के बाहर एवं अंदर साफ-सफाई हेतु नगर पालिका मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये। मतगणना स्थल में पेयजल व्यवस्था हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिये गये। पुलिस एवं फोर्स की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होने बताया कि जिले के विधानसभा मुंगेली और विधानसभा लोरमी के लिए 14-14 टेबल लगाये जायेंगे। 14 टेबलों में वोटो की गिनती की जायेगी।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में मीडिया सेंटर बनाये जाने के भी निर्देश दिये। महाविद्यालय के बाहर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी। प्रवेश के लिए सिंगल गेट बनाये जायेंगे। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली श्री अमित गुप्ता, एसडीओपी मुंगेली श्री तेजराम पटेल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एच अहिरवार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एमके मिश्रा, डीआईओ श्री मनोज सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, उप पंजीयक श्रीमती पुष्पलता ध्रुव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।