डॉ. पुनीत गुप्ता ने दूसरी बार भी दिया गोलमोल जवाब
रायपुर। पिछली बार जब बयान हुआ था तो पूरी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पायी थी,पुलिस ने कुछ और बिंदुओं पर पूछताछ करना बताया था इसलिए डीकेएस अस्पताल घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता गोलबाजार थाने में अपने वकील के साथ दूसरी बार बयान दर्ज कराने पहुंचे लेकिन इस बार भी वहीं बात सामने आई कि दस्तावेज देखकर बतायेंगे। कोई नई बात उन्होने नहीं की,आने से पुलिस अब पुनीत के खिलाफ हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में हैं।
पिछली बार 6 मई को पुनीत गुप्ता गोलबाजार थाने में बयान दर्ज करवाने पहुंचे थे. पुलिस ने उस दिन उनसे जो सवाल किए थे उसका जवाब नहीं दे पाए थे और रिकॉर्ड देखकर जवाब देने की बात कही थी. अभी डॉ. पुनीत गुप्ता हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत पर हैं।
