आईटीआई छात्र का हॉस्टल में मिला शव

आईटीआई छात्र का हॉस्टल में मिला शव

दुर्ग। ग्राम कोलिहापुरी स्थित निजी हॉस्टल में आईटीआई के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृत छात्र गेंदलाल वर्मा मूलत:ग्राम बढ़ईटोला जिला राजनांदगांव का निवासी था।

वह पुलगांव स्थित बीएमव्याय कॉलेज में आईटीआई का छात्र था और ग्राम कोलिहापुरी के नीजि हॉस्टल में रहता था। छात्र ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। ग्राम कोलिहापुरी स्थित हॉस्टल के एक कमरे से दुर्गंध आ रही थी। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। किसी अप्रिय घटना की आशंका से हॉस्टल में मौजूद लोगों द्वारा घटना की तत्काल पुलगांव पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस टीम कमरे के अंदर पहुंची तो उन्हें छात्र गेंदलाल वर्मा फांसी पर लटकते अवस्था में मृत मिला। उसने सिलिंग फैन के सहारे नायलोन की रस्सी से फांसी लगाई थी। शव से उठ रही दुर्गंध से घटना को पुलिस 26 अप्रैल के दोपहर से 27 अप्रैल के सुबह के बीच के होने का अनुमान लगा रही है। बहरहाल पुलगांव पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को जांच पर लिया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.