केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 90 जवानों के हाथों ईव्हीएम की सुरक्षा

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 90 जवानों के हाथों ईव्हीएम की सुरक्षा

जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतदान पश्चात ईव्हीएम मशीनों को जिला मुख्यालय जांजगीर के पेण्ड्रीभांठा स्थित पालिटेक्निक कालेज भवन के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। इन मशीनों को मतगणना तिथि 23 मई तक के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों की जिम्मेदारी में रखी गई है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सी बटालियन 170 के 90 जवान सुरक्षा के लिए पहुंच गये हैं। जिनमें एक कम्पनी कमांडर, पुलिस निरीक्षक और दो उप पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। परिसर एवं स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार पर शस्त्र के साथ जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं। इनकी ड्यूटी दो-दो घंटे में बदलती रहती है। पालिटेक्निक कालेज के छात्रावास भवन में आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 41 सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से भी नजर रखते हुए रिकार्डिंग भी की जा रही है। स्ट्रांग रूम के लिए 12 सीसीटीव्ही कैमरे और पालिटेक्निक प्रशासन की ओर से पहले से लगाये गये 29 कैमरे भी कार्यरत है। भवन में स्क्रीन के माध्यम से डिस्प्ले भी किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.