स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निष्पादन के लिए पर्यावरण संरक्षण मंडल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सचिवालय से समय-समय पर निर्देश जारी किया गया है। सभी निर्देशों का पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय के माध्यम से प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाए। मेडिकल अपशिष्ट के सुरक्षित निष्पादन के लिए समिति गठन भी किया जाना है। समिति गठित कर इसकी सूचना भी जिला कार्यालय को तत्काल प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित, सिटी क्लीनिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वच्छता के लिए किये गये उपायों के बारे में भी जिला कार्यालय को अवगत करायें। सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों के परिसर, आपरेशन थियेटर, लेब, ओपीडी, वार्ड, ड्रेसिंग कक्ष की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना आवश्यक है।