सुपरवाईजर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता समन्वय बनाकर करें काम
मुंगेली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने गुरूवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मुंगेली विकासखण्ड के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, ए.एन.एम., स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत परियोजना अधिकारी और सुपरवाईजरों की संयुक्त बैठक लेकर सेक्टरवार कामकाज की समीक्षा की।
उन्होने सुपरवाईजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और ए.एन.एम. को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय बनाकर गंभीरतापूर्वक कार्य करें। वित्तीय वर्ष से पूरी जिम्मेदारी से काम करें। स्वास्थ्य केंद्रों के अधूरे भवन निर्माण कार्य पूरा कराने खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रयास करें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अमले से कहा कि उपलब्ध संसाधनों से आमजनों को स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया करायें। विभागीय कार्यो में उपलब्धि कम पाये जाने, मुख्यालय में निवास नहीं रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इनमें उपस्वास्थ्य केंद्र जरहागांव के श्री सगराम जायसवाल, श्रीमती आरबी जान, उप स्वास्थ्य केंद्र बिरगांव के श्रीमती सरला माचेवार, पदमपुर के श्री अनिल साहू, उप स्वास्थ्य केंद्र बरेला के श्री संतोष ठाकुर, श्रीमती संगीता डेविड, उप स्वास्थ्य केंद्र भथरी के श्री शारदा पाठक, श्रीमती स्वेता साहू, घुण्डूकापा के श्री आरके साहू, उप स्वास्थ्य केंद्र खैरवार के श्री सीके शर्मा, श्रीमती सीमा ठाकुर शामिल है।