भट्ठी से शराब लाते 9 कोचिये गिरफ्तार
आरँग। 5 दिनो के भीतर शराब भट्ठी से शराब ले जाते मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के गाँवो के 9 शराब कोचिये थाना अमला के हत्थे चढ चुके हैं । इनमें से एक को विधानसभा थाना ने व शेष को मंदिरहसौद थाना अमला ने दबोचने मे सफलता हासिल की है।