चिकित्सकीय कार्य क्षेत्र में डॉ. सुनील कालड़ा ने 30 वर्ष पूर्ण
रायपुर। कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी सेंटर के संचालक डॉ. सुनील कालड़ा ने अपने डॉक्टरी क्षेत्र में 30 वर्ष पूर्ण किया। उन्होंने बताया कि इस 30 वर्ष में वे लगभग 50 हजार ऑपरेशन किया। विश्व में सर्वाधिक कटे होठ-तालु के लगभग 25 हजार नि:शुल्क ऑपरेशन किया। जो एक वल्र्ड रिकॉर्ड है, उन्हें गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड से नवाजा गया है।
उन्हें राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में नि:शुल्क सर्जरी हेतु शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान, चिकित्सकीय कार्य क्षेत्र के लिए डॉ. बीसी रॉय अवार्ड, प्लास्टिक सर्जरी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य हेतु गौरव अवार्ड मुंबई से नवाजा जा चुका है।
डॉ. कालड़ा ने बताया कि यहां इलाज के लिए सभी सुविधा उपलब्ध है। एन्सथेटिक मेडिसीन स्पेशलिस्ट द्वारा इलाज पूर्णत: आधुनिक लेजर विभाग द्वारा कॉस्मेटिक, हेयर, लेसर की विशिष्ट सुविधा सहित मुंह, गला कैंसर के इलाज की सुविधा दी गई। इसके अलावा छग के सभी मुख्य जिलों में नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी के शिविर का आयोजन किया जाता है।