चेकिंग से वसूला गया 1,03,970 रुपए जुर्माना
रायपुर। रायपुर रेल मंडल में मंगलवार को मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग किया गया जिसमें बिना 103970 रुपए हर्जाना वसूला गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के स्टेशनों पर रेलवे मजिस्ट्रेट सर्व विजय अग्रवाल के साथ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक 07 टीटीई 17 स्टाफ एवं 16 आरपीएफ स्टाफ एवं 6 जीआरपी स्टाफ भी शामिल थे। इसमें 02 लोकल तथा मेल एवं एक्सप्रेस गाडि़यों में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कुल 341 मामलों से 1,03,970 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया, जिसमें बिना टिकट के 169 मामलों से 66245 रुपए, अनियमित टिकट के 72 मामलों से 27485 रुपए, बिना बुक सामान भाड़ा के 100 मामलों से 10240 रुपए शामिल हैं।