राशनकार्ड धारक ले सकेंगे फरवरी-मार्च का चावल

राशनकार्ड धारक ले सकेंगे फरवरी-मार्च का चावल

रायपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड धारक परिवारों को आगामी माह फरवरी और मार्च 2019 के लिए पात्रता के अनुसार चावल का वितरण फरवरी माह में किया जाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने यहां इन्द्रावती भवन स्थित अपने संचालनालय से इस आशय का परिपत्र, प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम सहित सभी जिला कलेक्टरों को जारी कर दिया है। परिपत्र में कहा गया है कि राशन कार्ड धारकों को दो महीने का चावल देने के लिए फरवरी-मार्च 2019 का आवंटन जारी कर दिया है। इस चावल के वितरण की सूचना सभी राशनकार्ड धारकों को मुनादी के जरिए और प्रेस विज्ञप्ति तथा उचित मूल्य दुकानों में पोस्टर और बैनर के माध्यम से दी जाए।

माह फरवरी 2019 के चावल के वितरण के लिए सात तारीख को होने वाले चावल उत्सव में भी इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। परिपत्र में यह भी कहा गया है कि राशनकार्ड धारक अपनी सुविधा के अनुसार एक महीने अथवा दो महीने का चावल प्राप्त कर सकेगा। उसे दो माह का चावल एकमुश्त उठाने की बाध्यता नहीं होगी। चावल को छोड़कर शेष राशन सामग्री जैसे-नमक, शक्कर, केरोसिन और अनुसूचित क्षेत्र में चने का वितरण राशन कार्ड धारकों की मासिक पात्रता के अनुसार किया जाएगा। जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि सभी उचित मूल्य दुकानों के संचालकों की बैठक विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की जाए और माह दिसंबर 2018 के घोषणा पत्र तथा माह फरवरी 2019 में दो महीने के चावल सहित अन्य राशन सामग्री के उठाव के लिए डिमांड ड्राफ्ट 21 जनवरी 2019 तक प्राप्त कर लिया जाए तथा विभागीय वेबसाइट में डेटा एन्ट्री भी पूर्ण कर लिया जाए।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.