कोरोना वैक्सीन : कई देशों में टीकाकरण हुआ शुरू, राहुल गांधी ने पूछा, इंडिया का नंबर कब आएगा मोदी जी?

नई दिल्ली। दुनियाभर में Covid-19 की कई वैक्सीन बनकर तैयार हो गई हैं और अब इसे लोगों को लगाया जा रहा है। कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले चीन, अमेरिका, युनाइटेड किंगडम और रूस में लोगों को लगाई जा रही है। हालांकि भारत में अभी तक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू नहीं हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत के लोगों को कोरोना की वैक्सीन नहीं मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। अलग-अलग देशों में कितने लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी, इसका इंफोग्राफिक साझा करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है।

राहुल गांधी ने इंफोग्राफिक साझा करते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, दुनियाभर में 23 लाख लोग पहले ही कोरोना की वैक्सीन पा चुके हैं। चीन, यूएस, यूके, रूस ने शुरू कर दिया है। इंडिया का नंबर कब आएगा मोदीजी? बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23950 नए मामले सामने आए हैं जबकि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10099066 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना से अबतक 146444 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की बात करें तो यह289240 है जबकि 9663382 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.