लोकसभा निर्वाचन हेतु विडियोग्राफरों को दिया गया प्रशिक्षण
मुंगेली। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विडियोग्राफरों को बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर्स श्री जयमंगलसिंह धु्रव और श्री मोहन उपाध्याय ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर विडियोंग्राफरों को विडियोंग्राफी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रत्याशी के रैली, सभा, जुलूस एवं भाषण का विडियोंग्राफी की जायेगी। विडियोंग्राफर उम्मीदवार का निजी रिश्तेदार न हो, विडियोंग्राफर किसी भी घटना तस्करी, शराब जमाखोरी की विडियोंग्राफी करेंगे। स्थैतिक निगरानी दल और फ्लाईड दल विडियो अवलोकन दलों के साथ विडियोंग्राफी करेंगे। घटनाओं के विडियोंग्राफी करने के पश्चात् शाम 5 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय में सीडी आदि के साथ जमा करेंगे।
