मिल जुलकर पूर्ण समर्थन के साथ करेंगे काम-सुंदरानी
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आपसी मतभेद को त्यागकर पूर्ण समर्थन के साथ कार्य करेंगे। सोमवार को ये बातें पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने एकात्म परिसर में कही। वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर बोल रहे थे। इस दिवस को भाजपा समर्पण दिवस के रुप में मना रही है। पूर्व विधायक सुंदरानी ने आगे कहा कि इतना बड़ा परिवार है अब दो चार लोग तो नाराज रहेंगे ही। पूर्व विधायक सुंदरानी ने कहा कि आज के दिन सभी कार्यकर्ताओं से 5 से लेकर 1 हजार रुपए तक की राशि बतौर चंदे के ली जाती है। इसको पार्टी के तमाम खर्चों में इस्तेमाल किया जाता है।