औंराभाटा-हिरीयापारा सड़क का निर्माण शुरू
रायपुर। राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा दंतेवाड़ा (दक्षिण बस्तर) जिले के दंतेवाड़ा-टेकनार-बालपेट-गुमड़ा-गीदम मार्ग के अंतर्गत ग्राम औंराभाटा से हिरीयापारा तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। लगभग छह किलोमीटर लम्बाई के इस सड़क के लिए आर.आर.पी.-फेस-2 के अंतर्गत पांच करोड़ 83 लाख 77 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। वर्तमान में सड़क की एक ओर मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।