गोयल को संचालक राज्य ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार
रायपुर। राज्य सरकार ने श्री कार्तिकेय गोयल, संचालक पंचायत तथा अपर विकास आयुक्त (अतिरिक्त प्रभार) को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेशपर्यन्त संचालक राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (एसआईआरडी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस आशय का आदेश एक जनवरी को यहां सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी किया गया।