कलेक्टर द्वारा विधानसभा निर्वाचन संबंधी पुस्तिका का विमोचन
मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. सिंह ने आज समय सीमा बैठक के पश्चात मनियारी सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2018 से संबंधित विभिन्न गतिविधियां एवं संपादित कार्यो, विभिन्न समितियां तथा अधिकारी-कर्मचारियों के ड्यूटी और कार्यो के संबंध में प्रकाशित विधानसभा निर्वाचन 2018 पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर रखबो मुंगेली के मान सबो झन करबो मतदान, जिला मुंगेली एक नजर, विधानसभावार जानकारी, निर्वाचन 2018 संक्षिप्त विवरण सहित विभिन्न गतिविधियां समाहित है। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री आरके तम्बोली, श्री आरआर चुरेंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।