जिला स्वास्थ्य मिशन की बैठक 18 को
मुंगेली। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत गठित एवं संचालित जिला स्वास्थ्य मिशन की बैठक 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे नवीन जिला पंचायत सभाकक्ष (धरमपुरा) मुंगेली में आयोजित की गई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। बैठक में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, समस्त जिला नोडल अधिकारी (राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग), समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को उपस्थित होने कहा गया है।