कोयला उत्पादन में फिर बढ़ा एसईसीएल का स्तर
बिलासपुर। कोलइण्डिया लिमिटेड की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने वर्ष के उत्पादन लक्ष्य की ओर प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है। अप्रैल से दिसंबर 2018 की अवधि के दौरान गत वर्ष के इसी अवधि की तुलना में एसईसीएल ने कोयला उत्पादन में क्रमश: 8.89 प्रतिशत और 4.06 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसी अवधि के दौरान, एसईसीएल का कोयला उत्पादन 110.751 मिलियन टन और ऑफटेक 115.433 मिलियन टन था। इस 9 महीनों की अवधि में ओवर बर्डन रिमूवल 137 .था। 2018-19 की तीसरी तिमाही में कोयले का उत्पादन 38.517 मिलियन टन है।