बैठक में फूटा गुस्सा, भीतरघात करने वालों को निष्कासित करने की मांग
गरियाबंद। विगत विधानसभा चुनाव की समीक्षा हेतु बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अंतर्गत आने वाले 42 पोलिंग बूथों के कार्यकर्ताओं की बैठक ग्राम गोना में आहूत की गई. बैठक में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रहे संजय नेताम और 42 बूथों के कार्यकर्ताओं का दर्द आक्रोशित स्वर में छलक उठा.
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा सहित बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ जाकर कार्य करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के निष्कासन की कार्रवाई करने की मांग हाईकमान से की है. कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर कहा कि चुनाव पूर्व पार्टी के पक्ष में काम करने एवं अधिकृत प्रत्याशी को जिताने की बड़ी बड़ी बातें कहते हैं, लेकिन उन कुछ लोगों के पसंदीदा व्यक्ति को टिकट न मिलने पर वे अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए पार्टी नेतृत्व के खिलाफ जाकर व्यक्ति विशेष के लिए कार्य करते हैं, ऐसे अवसरवादी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से आजीवन निलंबित किया जाना चाहिए.