सड़कों की गुणवत्ता जांचने अन्य राज्यों से आएंगे अधिकारी
रायपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता जांचने के लिए देश के अन्य राज्यों से राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक चालू माह जनवरी में यहां आएंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक अमरनाथ शर्मा उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से आएंगे, वे कांकेर और नारायणपुर जिलों का दौरा करेंगे।
महेश प्रसाद, लखनऊ से आएंगे और जशपुर तथा सरगुजा जिलों की सड़कों की गुणवत्ता जांचेंगे। जयपुर (राजस्थान) के श्री बलदेव माथुर रायपुर और महासमुंद जिलों की सड़कों की जांच करेंगे। अलमोड़ा (उत्तराखण्ड) के श्री भूपेन्द्र सिंह कैरा धमतरी और दुर्ग जिलों का दौरा करेंगे। श्री सुधीर कुमार अरोरा, चण्डीगढ़ से आ रहे हैं। श्री अरोरा कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों में निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता जांचेंगे।