भौतिक सत्यापन पश्चात ही मतदाता सूची का पुनरीक्षण करें – कलेक्टर
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने आज अकलतरा, बलौदा व जांजगीर तहसील के बीएलओ प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण महत्वपूर्ण दायित्व है। पुनरीक्षण कार्य में सावधानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदान केन्द्रों मे नियत समय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। मतदाताओं से प्राप्त आवेदनों का निरीक्षण करें। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन अथवा त्रुटि सुधार वाले आवेदन निर्धारित प्रपत्र में ही प्राप्त करें। नाम विलोपन वाले प्रकरणों का भौतिक सत्यापन अवश्य करें, विशेषकर मृत्यु अथवा लंबे समय से अन्यत्र निवास करने वाले प्रकरणों की भौतिक सत्यापन के पश्चात ही नाम विलोपित करें। आवेदको का सहयोग करें। निर्धारित प्रारूप में इसकी रिपोर्ट भी जमा करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम जांजगीर श्री अजय उरांव, डिप्टी कलेेक्टर श्री युगलकिशोर उर्वशा उपस्थित थे।
00 बीएलओ प्रशिक्षण प्रारंभ