विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल से मिले क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण
रायपुर। विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर वीवीएस लक्षम्ण ने मुलाकात की. इस दौरान लक्ष्मण ने एक बल्ला मुख्यमंत्री को भेंट की. लक्षम्ण ने बघेल से मुलाकात में छत्तीसगढ़ की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के खिलाड़ी प्रतिभावान हैं. बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं.
भूपेश बघेल ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि अतिथि लक्ष्मण का छत्तीसगढ़ में स्वागत है. आपसे यह सुनकर बहुत अच्छा लगा. हम क्रिकेट सहित सभी अन्य खेल के खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने के लिए भरपूर सहयोग देंगे.