चर्म रोग उपचार एवं निदान अभियान 30 जनवरी से
रायपुर। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आगामी 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चर्मरोग उपचार एवं निदान अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान सर्वेक्षण दल द्वारा घर-घर पहुंच कर सदस्यों की जांच कर संभावित कुष्ठ रोग से पीडि़त की खोज और उपचार हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान की तैयारी के संबंध में कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. की अध्यक्षता में 09 जनवरी को सायं 4 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अन्तर्विभागीय समन्यय समिति की बैठक आयोजित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शांडिल्य द्वारा बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।