सुव्यवस्थित विकास हम सभी का एक ही लक्ष्य – छाबड़ा
बेमेतरा। विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगर पालिका परिषद् बेमेतरा के कामकाज की समीक्षा की। बैठक में तय किया गया कि बेेमेतरा के सुव्यवस्थित विकास के लिए मॉस्टर प्लान तैयार किया जायेगा। उसी के अनुरूप शहर का विकास कर आम नागरिकों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी।
विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि बेमेतरा हम सभी का शहर है, शहर के विकास में राजनीति न हो, हम सब मिल जुलकर जिला मुख्यालय बेमेतरा को सुन्दर एवं आकर्षक शहर के रूप में विकसित करेंगे। बेमेतरा के 21 वार्डों में से 6-7 वार्डों में शिवनाथ अमोरा घाट से मीठा पानी प्रदाय करने के संबंध में जानकारी ली। नगर पालिका के सी.एम.ओ. ने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (प्रोजेक्ट) द्वारा शेष वार्डों में पाईप लाईन नहीं बिछाई गई है इस कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पी.एच.ई. विभाग द्वारा राज्य शासन को रिवाईज स्टीमेट भेजा गया है। कलेक्टर ने कहा कि वे इस संबंध में पी.एच.ई. विभाग के अधिकारियों को तलब कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देशित करेंगे। विधायक ने सीएमओ से भद्रकाली तालाब की सफाई एवं सौन्दर्यीकरण के संबंध में जानकारी ली। बेमेतरा के कुछ तालाबों केा गर्मी के ऋतु में पानी सूखने के बाद कीचड़ एवं लद्दी निकाला जाना आवश्यक है, ताकि बारिश के बाद जलभराव हो तो पानी स्वच्छ रहे। विधायक ने शहर के मुक्तिधाम का मेन्टेनेन्स ठीक-ठाक करने के निर्देश सीएमओ को दिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि दुर्ग रोड में हाईटेक बस स्टैण्ड निर्माण के लिए राज्य शासन से 4.40 करोड़ रूपए की स्वीकृति आई है किन्तु राशि का आवंटन नहीं आया है। विधायक ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिवस के भीतर ठेकेदारों का लंबित देयक का भुगतान सुनिश्चित करें।