फर्जीवाड़ा करने वाले सरपंच व आवास मित्र गिरफ्तार
बसना। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले सरपंच और आवास मित्र को सांकरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। पुलिस ने जालसाजी के आरोप में सरपंच परमानन्द मलिक पिता रतन मलिक निवासी छाता मौहा थाना सांकरा व आवास मित्र खिलावन चक्रधारी पिता देवचंद चक्रधारी निवासी भुरकोनी थाना तेंदुकोना को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छातामौहा में फऱवरी 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जी तरीके से 15 पात्र लोगों का नाम हटा कर 15 अपात्र लोगों का नाम जोड़ कर फर्जीवाड़ा किया गया था। इनके खिलाफ रिपोर्ट पिथौरा के तत्कालीन सीईओ ने अप्रैल 2018 में दर्ज कराई थी। आरोपियों के पास से पुलिस ने लैपटॉप और प्रिंटर को जब्त किया।