मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए कांवड़ यात्रा में

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज यहां कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। इसके पहले मुख्यमंत्री ने समता कालोनी स्थित भीमसेन भवन में भगवन शंकर की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। श्री बघेल ने कांवड़ की पूजा कर श्रद्धालुओं के साथ कांवड़ उठाई और कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री कुछ दूर यात्रा में कांवड़ उठा कर कांवरियों के साथ चले। कांवड़ यात्रा समता कालोनी से लाखे नगर होते हुए महादेव घाट तक जाएगी, जहां श्रद्धालु हटकेश्वर महादेव पर जल चढ़ा कर अभिषेक करेंगे।

विधायक सर्वश्री विकास उपाध्याय, सत्यनारायण शर्मा और कुलदीप जुनेजा, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।

कांवड़ यात्रा में शिव पार्वती की झांकी, नंदी के रथ के साथ ढोल नगाड़ों, धुमाल और डीजे की भक्ति धुन के साथ कांवरिये कांवड़ उठाकर चले। पानी के टैंकरों में ले जाया जा रहा जल विशेष आकर्षण का केंद्र बना।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.