वाहनों से डीजल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र के डोंगामहुआ कोल माईंस में कोयले की लोडिंग करने आए वाहनों से डीजल की चोरी के आरोपी को पुलिस ने मय वाहन गिरफ्Þतार किया है। रविवार को ये जानकारी तमनार थाने के टीआई विवेक पाटले ने दी।
उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि घरघोड़ा क्षेत्र का डीजल तस्कर डोंगामहुआ क्षेत्र में चार पहिया वाहन सफेद रंग की बोलेरो से संदिग्ध रूप में घूमती देखी गई। पुलिस ने वाहन को लिबरा चौक के पास रोका। वाहन चालक किरण राठिया (21) निवासी ग्राम बरपाली थाना घरघोड़ा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 150 लीटर डीजल भी जब्त किया गया है।