मुख्यमंत्री किसान नेता चन्द्राकर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड स्थित ग्राम अकतई में छत्तीसगढ़ भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष स्वर्गीय दाऊ युवराज चन्द्राकर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वर्गीय चन्द्राकर के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और स्वर्गीय चन्द्राकर के परिवारजनों को इस दुखद क्षण को सहन करने के लिए ढांढस बंधाया। श्री बघेल ने उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की। दाऊ युवराज चंद्राकर का एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया।