राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा
मुंगेली। कलेक्टर श्री डी. सिंह ने शनिवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सिविल सर्जन एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग में संचालित समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित करें। संस्थागत प्रसव और टीकाकरण कार्यक्रम में प्रगति लाने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने लोरमी बीएमओ को निर्देशित किया कि मलेरिया उन्मूलन के क्रियान्वयन करें। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी ने बताया कि मीजल्स रूबेला में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल किया गया है। उन्होने जननी सुरक्षा योजना, क्षय नियंत्रण, मलेरिया उन्मूलन, अंधत्व निवारण, हेल्थ स्मार्ट कार्ड, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी आगरे, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके भुआर्य, बीएमओ लोरमी डॉ. दाऊ, बीएमओ पथरिया डॉ. बंजारे सहित खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।
00 बीएमओ जीवनदीप समिति की बैठक करें आयोजित