पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने कार्यवाही शुरू
रायपुर। मध्यप्रदेश में पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश शुरू होने के बाद छत्तीसगढ़ में इसे अमल करने कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी संबंध में पुलिस मुख्यालय से सभी थाना प्रभारियों को 17 बिंदुओं को लेकर जानकारी मांगी गई है। जानकारी 1 सप्ताह के अंदर देने कहा गया है। जानकारी में 17 बिंदुओं में साप्ताहिक अवकाश, पदोन्नति एवं वेतनमान आदि को जानकारी मांग गई है।