राजधानी से तीन नाबालिग युवती लापता
रायपुर। राजधानी के गुढिय़ारी व सरस्वती नगर थाना क्षेत्र से तीन युवती लापता हो गए हैं। परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। मुर्राभट्टी गुढिय़ारी निवासी एक पिता ने अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया है। नाबालिग 16 वर्ष को मुर्राभट्टी गुढिय़ारी से किसी ने बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
वहीं अशोक नगर गुढिय़ारी निवासी एक युवती ने अपनी छोटी बहन की लापता होने की रिपोर्ट गुढिय़ारी थाने में दर्ज कराई है। जनता कॉलोनी स्कूल के पास से किसी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज किया है। इसी तरह सरस्वती नगर थाना क्षेत्र विवेकानंद विद्यापीठ कोटा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि कोटा से किसी ने उसकी बेटी को अपने साथ ले गया है।