मुख्य तकनीकी परीक्षक के जांच दल ने किया कई निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण

मुख्य तकनीकी परीक्षक के जांच दल ने किया कई निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण

रायपुर। राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) को स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों से कहा है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी अथवा लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए समस्त निर्माण विभागों के मैदानी अधिकारियों को निर्माण कार्यों का मौका मुआयना नियमित रूप से करने के निर्देश दिए हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) के जांच दल ने रायगढ़ जिले के बरमकेला विकासखण्ड में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, छत्तीसगढ़ सड़क विकास अभिकरण, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, लोक निर्माण विभाग सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बरमकेला में निर्माणधीन नगर आवर्धन जल प्रदाय योजना के जल शुद्धिकरण संयंत्र को भी मौके पर जा कर देखा, जिसकी क्षमता तीन एमएलडी है। जांच दल ने निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता श्री बी.एल. खरे और उप अभियंता श्री के.आर. सूर्यवंशी को संयंत्र में पायी गई कुछ तकनीकी त्रुटियों को जल्द सुधारने के निर्देश दिए। उन्हें बताया गया कि संयंत्र में कांक्रीट कव्हर पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.