भाजपा विधायक काफी विलंब से पहुंचे सदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के प्रथम दिवस भाजपा के सभी सदस्य पहले सदन से गायब रहे। वे डॉ. चरणदास महंत के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सदन पहुंचे भाजपा सदस्यों को डॉ. महंत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सदन में आज का नजारा काफी रोचक बना हुआ था। प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह ने जहां कांग्रेस और जनता कांग्रेस के सदस्यों को शपथ दिलाया तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद आसंदी पर बैठे डॉ. महंत ने भाजपा सदस्यों को शपथ दिलाया।