जंगल सफारी में चौकीदार की हार्टअटैक से मौत
रायपुर। नया रायपुर अटल नगर स्थित जंगल सफारी में काम करने वाला चौकीदार की हार्टअटैक से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक खेमराज सिंह राजपूत जंगल सफारी में चौकीदार का काम करता था।
वह रात्रि शिफ्ट पर काम करने के लिए जंगल सफारी में रुका था और गार्ड रूम में सोया था। जब सुबह अन्य अन्य चौकीदार ड्यूटी में पहुंचा और गार्ड रूम के दरवाजा को खटखटाया, नहीं खुलने पर वह खिड़की से झांक कर देखा तो खेमराज मृत अवस्था में पड़ा था। जिसके बाद इसकी जानकारी जंगल सफारी के उच्च अधिकारियों को दी। मौके में पहुंचे अधिकारियों ने घटना की सूचना राखी पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। राखी थाना प्रभारी का कहना है कि शरीर में कोई चोट का निशान नहीं है संभवत: हार्टअटैक से इसकी मृत्यु हुई है।