महंत को बधाई,अपेक्षा और विश्वास जताया सदस्यों ने

महंत को बधाई,अपेक्षा और विश्वास जताया सदस्यों ने

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। सत्र के पहले दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत के विधानसभा अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई देने के दौर के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हास-परिहास और चुटकियां लेने का भी दौर चला।

विधानसभा अध्यक्ष बनने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चरणदास महंत को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार विधायक के रूप में आए हैं। आपके नेतृत्व में ये विधान सभा और भी प्रसिद्धि और उपलब्धि हासिल करेगी। वहीं जोगी कांग्रेस के नेता धर्मजीत सिंह ने महंत को बधाई देते हुए कहा कि इस बार विपक्ष कमजोर है आप हमें पूरा सरंक्षण देंगे।

इसी तरह कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने महंत को बधाई देते हुए कहा कि हमारे सामने चुनौती है और जिम्मेदारी का अहसास है। हम मिलजुल कर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए निर्णय लेंगे। विधानसभा छत्तीसगढ़ के लोगों को प्रतिबिंबित करता है। इस सदन में दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री, दो-दो पूर्व विस अध्यक्ष भी निर्वाचित हुए हैं। इस सदन में ऐसे व्यक्ति भी जीत कर आए हैं, जिनके पास मकान तो दूर बैंक एकाउंट भी नहीं है।अजीत जोगी ने महंत को बधाई दी और कहा, आप से उम्मीद है कि आप हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति, मान को आगे बढ़ाएंगे। आप इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं। इसलिए आपको सभी ने सर्वसम्मत्ति से अध्यक्ष बनाया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने महंत को बधाई दी और कहा कि आपके अनुभव का लाभ इस सदन को मिलेगा। उन्होंने कबीरा खड़ा बाजार में सबकी मांगे खैर/न काहू से दोस्ती न काहू से बैर, का दोहा सुनाकर अपनी बात समाप्त की।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.