बदलेगा राजिम कुंभ का नाम….अब पुन्नी महोत्सव के नाम से होगा आयोजन…. धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा ऐलान…..राज्योत्सव में नहीं बुलाये जायेंगे फिल्मी कलाकार…. स्थानीय कलाकारों की ही होगी महत्वूर्ण भूमिका।
रायपुर। राजिम कुंभ अब पुन्नी महोत्सव के नाम से जाना जायेगा। धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू आज इस बात का ऐलान किया। दुर्ग में सभा के दौरान मंच से मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शंकाराचार्य की मौजूदगी में कहा कि राजिम कुंभ के बजाय पुन्नी महोत्वसव छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और कला को और समृद्ध करेगा।
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि उन्होंने महोत्सव का नाम बदलने के लिए अफसरों को आदेशित भी कर दिया है। वहीं एक अन्य बड़े फैसले में ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राज्योत्सव में अब बालीवुड के कलाकार नहीं आयेंगे, बल्कि उनकी जगह पर छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार और स्थानीय कलाकारों को ही मौका दिया जायेगा।
दरअसल कांग्रेस हर बार स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा भाजपा के शासनकाल में लगाती रही है। लिहाजा अब सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने स्थानीय कलाकारों को प्रमुखता देने की बात कही है।