नए चीफ सिकरेट्री श्री कुजूर ने कार्यभार संभाला, मंत्रालय में अफसरों ने किया वेलकम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए चीफ सिकरेट्री सुनील कुजूर ने आज दोपहर अपना पदभार संभाल लिया। नौकरशाही की कमाल संभालने के बाद मंत्रालय के अफसरों ने ग्रेंड वेलकम किया।
राज्य सरकार ने कल देर रात अप्रत्याशित रूप से चीफ सिकरेट्री अजय सिंह की छुट्टी करते हुए कुजूर को मुख्य सचिव अपाइंट कर दिया था। कुजूर 86 बैच के आईएएस हैं। उनके पास फिलहाल कृषि, एपीसी समेत वाणिज्य और उद्योग विभाग का जिम्मा था।